मुख्यालयों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए गए

CM Latest News Politics special news special report Uttarakhand

देश भर में चल रही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर आज 08 मई को प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं, अधीक्षण अभियन्ताओं तथा अधिशासी अभियन्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में रहते हुए अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों को जिला प्राधिकरण/जिला मुख्यालयों से नियमित समन्वय बनाए रखने व उनके निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन करने  हेतु निर्देशित किया। सभी क्षेत्रीय अधिकारी आपातकालीन स्थानों, अस्पतालों, रक्षा संस्थानों आदि की विद्युत व्यवस्था का रोजाना अनुश्रवण करेंगे व बैकअप सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।

आकस्मिक स्थिति हेतु सभी स्थलों में सामग्री यथा कन्डक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए जिससे विद्युत व्यवधान होने पर न्यूनतम समयावधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके। प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि वह आपात स्थिति में विद्युत आपूर्ति की बहाली हेतु नोडल अधिकारी भी नामित करें जो नियमित रूप से मुख्यालय आपातकालीन कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा आई.टी टीम को किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से निपटने हेतु एस.ओ.पी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी यूपीसीएल अधिकारी/कर्मचारी को किसी भी प्रकार की संदिग्ध ई-मेल व संदेश की सूचना प्राप्त होती है तो वह तुरन्त आई.टी टीम को अवगत कराएंगे। इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक ने चार धाम यात्रा हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए सभी धामों व यात्रा मार्गों पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *