युवाओं और ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

CM Haridwar Latest News Politics special news special report

हरिद्वार के सिंहद्वार के पास हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ युवाओं और ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

त्रिवेंद्र रावत के लगातार बयान बाजी को लेकर साथ ही दलितों के भेदभाव को लेकर युवाओं ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

युवाओं ने कहा कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने सबसे बदहाल चार साल के कार्यकाल में अवैध खनन को कराया , तब त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्यों याद नहीं आया कि खनन करना गलत होता है, क्या हरिद्वार के ग्रामीणों का रोजगार छीन कर ही त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी सफलता मानते हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत मात्र ऐसे सांसद हैं जो अपने क्षेत्र में झांककर भी नहीं देख रहे , उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि   सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति को चमकाने के लिए हजारों लोगों का रोजगार छीनना चाहते हैं, यह दलित मानसिकता विरोधी सांसद है इसको तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। कुछ दिन पहले रुड़की में भी गुमनाम संसद के बोर्ड लगाए गए थे उसे ढूंढने पर 5000 का इनाम मिलेगा इस प्रकार के बोर्ड रुड़की के गांव में लगाए गए थे। 

आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने 4 साल के कार्यकाल में कोई भी विकास उत्तराखंड में नहीं किया, विकास के नाम पर या तो देवस्थानम बोर्ड बनाया, या फिर मंगलोर में स्लाटर हाउस खुलने की अनुमति दे दी। ऐसे हैं हरिद्वार के सांसद , दलित से लेकर पुरोहित का अपमान करने वाले ऐसे सांसद को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

अगर दलितों , गरीबों का नुकसान करना ही है तो हमें घर ही बिठा दे, हरिद्वार के सांसद सिर्फ संसद में बयान बाजी तक सीमित है धरातल पर कौन सा काम किया कोई एक भी बता दें। 

एबीपी चैनल के सर्वे में सबसे असफल मुख्यमंत्री का किताब पाने वाले सिर्फ त्रिवेंद्र सिंह रावत ही थे। अगर इन्होंने हमसे हमारा रोजगार छीलने का प्रयास किया तो हम चुप नहीं बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *