38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखण्ड में हर तरफ उत्साह

CM Latest News special news special report

38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखण्ड में हर तरफ उत्साह है। ओलंपियन खिलाड़ी भी इस महा आयोजन का भागीदार बनने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मनीष रावत इस आयोजन में खिलाड़ी बतौर नहीं दिखेंगे, लेकिन एक कोच के तौर पर उनकी सक्रिय भागीदारी जरूर दिखेगी। इसी तरह पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अंकिता ध्यानी भले ही बेंगलूरू नेशनल कैंप में है, लेकिन राष्ट्रीय खेलों को लेकर काफी उत्साहित है। पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सूरज पंवार और परमजीत सिंह भी बेहद उत्साहित हैं।

38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखण्ड के हिस्से आई है। यह महा आयोजन 28 जनवरी 2025 से शुरू होना है। इससे पहले 15 दिसंबर को राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के साथ ही मशाल व अन्य प्रतीकों की लांचिंग की जा चुकी है। इस कार्यक्रम में मनीष रावत ही पहली बार मशाल को हाथ में लेकर सार्वजनिक तौर पर सामने आए थे। वह उत्तराखण्ड पुलिस के इंस्पेक्टर भी हैं।

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके तीन खिलाड़ी अंकिता ध्यानी, सूरज पंवार और परमजीत सिंह राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *