नया हरिद्वार वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा हरिहर मंदिर मे अयोजित शिव महापुराण के छठे दिवस पर श्रद्धालुओ कथा श्रवण कि कथा व्यास आचार्य विकास जोशी ने बताया शिव महापुरण की कथा सुनने से मनुष्य को शिव धाम प्राप्त हो जाता है , भगवान ब्रह्मा विष्णु शिव यह त्रिदेव एक दूसरे के पूरक । भगवान शिव अमोघ शक्तियों के दाता । शिव की क्रोध अग्नि के जालंधर का जन्म हुआ जिसने त्रिलोक पर विजय प्राप्त की शिव के क्रोध को केवल शिव ही नष्ट कर सकते है त्रिलोक मे किसी मे भी नही समर्थ्य आज जालंधर का वध किया । त्रिपुरा सुर , शंखचूर ,अंधकासुर आदि असुरो का वध किया। कल्याण ही शिव है शिव ही सत्य है । कथा मे नया हरिद्वार वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा महामंत्री राजीव त्यागी मुखिया पुजारी श्यालिकराम जोशी उपाध्यक्ष रमा जी पार्षद मोनिका सैनी सचिन बेनीवाल ,सुभाष जगहड़ केदार वर्मा, रमाचोधरी , गोपाल शर्मा अशोक गिरी गौरव वर्मा आदि उपस्थित रहे ।