गैरसैंण विकासखंड के घंडियाल गांव निवासी आरती भंडारी का उत्तराखंड अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन,

CM Latest News special news special report

कर्णप्रयाग || गैरसैंण विकासखंड के घंडियाल गांव निवासी आरती भंडारी का उत्तराखंड अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर। बतौर बल्लेबाज टीम में खेलेगी

गैरसैंण घंडियाल मल्ला के फुलढुंगी बस्ती निवासी आरती भंडारी 21का  उत्तराखंड महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। आरती के पिता बचन सिंह गरीब किसान मजदूर और माता बचुली देवी गृहणी हैं। क्रिकेटर आरती के पिता ने कहा खिलाड़ी की प्रारंभिक शिक्षा गांव की राजकीय प्राईमरी स्कूल फुलढुंगी व हाई स्कूल राउमावि घंडियाल तथा इंटर की कक्षा जनता इंटर कालेज घंडियाल से उतीर्ण की है।  इंटर पास करने के बाद वह  चार साल पूर्व सेना में सेवा रत चाचा अमरसिंह के परिवार के साथ देहरादून मे रहती है।

  आरती वर्तमान में  गुजरात राजकोट में  खेल रही है। वचनसिंह की तीन बेटियों मे से यह सबसे छोटी बेटी है दोनों बडी बहिने विवाहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *