उत्तराखण्ड में ट्राउट मत्स्य पालन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है।
वर्ष 2017 से ग्राम ल्वाणी, विकासखंड देवाल, चमोली में ट्राउट मछली पालन के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे श्री मोहन सिंह बिष्ट ने भेंट कर इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया, जो प्रशंसनीय है।
स्थानीय लोग, विशेषकर युवा, मछली पालन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रकार की नवाचारी सोच और उद्यमशीलता, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही है।
#UttarakhandFisheries #TroutFarming #RuralEconomy #SelfEmployment #AatmanirbharBharat #YouthEmpowerment #SustainableLivelihood #FishFarming #EconomicGrowth #InnovationInAgriculture
President of India Vice President of India PMO India Narendra Modi Department of Fisheries India Office of Pushkar Singh Dhami Pushkar Singh Dhami Uttarakhand DIPR Press Trust of India – PTI Press Information Bureau – PIB, Government of India Asian News International (ANI)