दिल्ली का होगा कायाकल्प, विकास की बढ़ेगी रफ़्तार

CM Latest News Politics special news special report Uttarakhand

दिल्ली का होगा कायाकल्प, विकास की बढ़ेगी रफ़्तार

सपनों को अपने पूरा करने, दिल्ली चुनेगी भाजपा सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान क़रोलबाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री Dushyant Kumar Gautam जी के पक्ष में आयोजित रोड शो में उमड़ा जनसैलाब और देवतुल्य जनता के उत्साह व समर्थन को देख कर यहाँ से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय के प्रति आश्वस्त हूं।

आम आदमी पार्टी के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। जनता-जनार्दन यह जानती है कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जनता के समक्ष किए गए वादों को संकल्प की तरह पूरा करती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता भाजपा को विजयी बनाकर विकास का कमल खिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *