अक्षय तृतीय पर श्री हरिहर मंदिर मे भक्तो ने किये बांके बिहारी जी के चरण दर्शन।

Haridwar Latest News special news special report

अक्षय तृतीय पर श्री हरिहर मंदिर मे भक्तो ने किये बांके बिहारी जी के चरण दर्शन।

वर्ष मे एक बार अक्षय तृतीय पर  बिहारी जी के चरण दर्शन होते है आचार्य विकास जोशी ने बताया की अक्षय तृतीय बहुत ही शुभ पर्व है सभी महूरत सभी त्यौहार अक्षय तृतीय से ही है चरण दर्शन विशेष इसलिए है आज के दिन बिहारी जी के चरण दर्शन करने से मनुष्य बदिनाथ जी के दर्शन का फल प्राप्त करता है।  आज से ही उत्तराखण्ड मे चार धाम यात्रा भी प्रारम्भ होती है ।आज के दिया  गया दान अक्षय होता है जो सास्वत सदा मनुष्य के साथ रहता है ओर आंनद प्रदान करता है । 

सुबहा से ही हज़ारो श्रद्धालुओ ने किये ठाकुर चरण दर्शन भजन संध्या कर भक्तो ने मनाया यह शुभ अक्षय पर्व  कार्यक्रम  मे नया हरिद्वार वेल्फेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी गण ओर हज़ारो श्रद्धालु उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *