देश और समाज  कल्याण के लिए  बच्चो को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने होगे:महामंडलेश्वर जगदीश दास

Haridwar Latest News special news special report

देश और समाज  कल्याण के लिए  बच्चो को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने होगे:महामंडलेश्वर जगदीश दास

हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया।श्री पुरुषोत्तम भागवत धाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान भक्तो की श्रद्धा समर्पण भाव से की गई भक्ति से प्रसन्न होकर भक्तो के जीवन का कल्याण कर जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर जीवन का कल्याण करते है।स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज ने कहा कि देश और समाज  कल्याण के लिए हमे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने चाहिए और भगवान श्री राम के आचरण को अपने बच्चो में उतारना चाहिए और सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन के बारे में बताना चाहिए।उन्होंने कहा कि अच्छे समाज की स्थापना के लिए हमे अपने बच्चो में भगवान श्री राम के आदर्शो व संस्कार डालने होगे।श्री राम कथा का जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ,बालयोगी राम नोमी दास महाराज, सर्वज्ञ मुनि ,वेदानंद , सुमरण दास महाराज सहित दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,हिमाचल के श्रद्धालु भक्तो ने श्रवण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *