उधमसिंह नगर की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु अधिसूचना जारी की

CM Dehradun Latest News Politics special news special report Uttarakhand

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार द्वारा नव गठित नगर पंचायत, पाटी जनपद चंपावत एवं नगर पंचायत, गढ़ीनेगी जनपद उधमसिंह नगर की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु अधिसूचना जारी की गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2025 तक नागर निकायवार संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति तथा कार्यक्षेत्र आवंटन कर उन्हें दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर 2025 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिनांक 23 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी 2026 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। दिनांक 7 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार की जाएगी। दिनांक 12 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री/फोटो स्टेट का कार्य संपन्न कराते हुए दिनांक 6 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 7 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का निरीक्षण तथा दावे/आपत्ति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गई है। दिनांक 14 से 18 फरवरी 2026 तक दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण कर दिनांक 19 से 23 फरवरी 2026 तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री/फोटो स्टेट का कार्य संपन्न कराया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपर्युक्त पुनरीक्षण हेतु निर्वाचकों की संदर्भ तिथि 01 जनवरी, 2026 निर्धारित करते हुए नगर पंचायत, पाटी जनपद चम्पावत एवं नगर पंचायत, गढीनेगी जनपद ऊधमसिंहनगर की निर्वाचक नामावलियो का विस्तृत पुनरीक्षण किया जाएगा। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किये जाएंगे जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे। पुनरीक्षण के पश्चात् तैयार निर्वाचक नामावलियां ही आगामी सामान्य/उप निर्वाचन में प्रयुक्त की जाएगी।उधमसिंह नगर की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु अधिसूचना जारी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *