मुख्य सेवक सदन में आयोजित “सोशल मीडिया मंथन” कार्यक्रम में कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स व वॉलिंटियर्स से उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक धरोहरों और सामाजिक उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर संवाद किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने वर्ष 2014 से ही सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को शासन का मजबूत आधार बनाया। डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से उन्होंने संवाद, पारदर्शिता और जनभागीदारी को नई ऊँचाई देते हुए देश में डिजिटल गवर्नेंस की नई मिसाल स्थापित की है। आज वे विश्व के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शीर्ष स्थान पर हैं। उत्तराखंड में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के द्वारा शासन से लेकर प्रशासन तक सभी विभाग जनता से सीधे जुड़कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।
हाल के दिनों में कुछ धर्म-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी तत्व भ्रामक खबरों व फेक नैरेटिव के जरिए हमारे प्रदेश की एकता, आस्था और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को चोट पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे समय में हर झूठी या भड़काऊ सामग्री का तुरंत फैक्ट-चेक करना और सही तथ्य जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का कर्तव्य है।