तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया

CM Dehradun Latest News Politics special news special report Uttarakhand

उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से उत्तराखण्ड राज्य हमें प्राप्त हुआ है तथा आज बड़े हर्ष का विषय है कि उत्तराखण्ड राज्य अपने 25 वर्ष 09 नवम्बर को पूर्ण कर रहा है। इन 25 वर्षों में राज्य ने कई उच्च मुकाम हासिल किए है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है।

सांसद ने कहा कि आज उत्तराखण्ड भारत के अग्रणीय राज्यों में शामिल हो गया है। राज्य के गठन के बाद प्रदेश ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विगत चार वर्षों में 25 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करायी गयी है। हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबन्धन में राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रति व्यक्ति आय में वृद्वि हुई है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए विकास के आयाम की ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री का कहना है कि तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। सांसद ने कहा कि राज्य में गरीबी दर 4% कम हुई है और राज्य में रिवर्स पलायन हुआ है। उन्होंने कहा कि खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की है। राज्य ने इसके लिए ₹100 करोड़ का पुरस्कार भी प्राप्त किया है।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद द्वारा डिजिटल प्रर्दशनी का शुभारंभ किया तथा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रर्दशनी स्टॉलों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में शामिल हुए आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उप्रेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, मदन गौड़, आंनद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित तथा विष्णु दत्त सेमवाल आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर विधायक श्री आदेश चौहान, दायित्वधारी श्री श्यामवीर सैनी, श्री शोभाराम प्रजापति, मेयर किरन जैसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, नगर पालिकाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डे, महानिदेशक सूचना एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री श्री बंशीधर तिवारी, आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, एसएसपी श्री प्रमेंद्र सिंह डोबाल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री आशुतोष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनता व विभिन्न स्कूलों के छात्र–छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *