कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में एक और सफलता

CM Dehradun Haridwar Latest News special news special report Uttarakhand

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में एक और सफलता

💢 कांवड़ यात्रा के बीच हत्या प्रकरण का खुलासा

💢 विवाहोत्तर संबंध एक बार फिर बने हत्या की वजह

💢 ई-रिक्शा चालक हत्या प्रकरण में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

💢 गला घोंट हत्या कर बाग में फेंका था शव

💢 दूसरी शादी से भी असंतुष्ट महिला ने गांव में ही बनाया था प्रेमी

💢 तीजे के बाद नई दुनिया बसाने का था प्लान

💢 05 औलादों का भविष्य अब अधर में

दिनांक 14-07-25 को थाना पथरी क्षेत्र में आम के बाग़ में एक शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पड़ताल की तो मृतक की पहचान इ-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला थाना पथरी उम्र 48 वर्ष के रुप में हुई। थाना पथरी पर मृतक के भतीजे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

विवेचना के दौरान गुप्तचरों से पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी जिसने पहले पति की बिमारी के कारण मौत होने पर 10 साल पहले मृतक से विवाह किया था, का गांव के ही सलेक नामक आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जांच में ये भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है और वह गांव से फरार चल रहा है।

इस महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मृतक की 36 वर्षीय पत्नी से गहनता से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग एवं षड़यंत्र रच सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। पूरी सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी प्रेमी सलेक को आज दिनांक 16-07-25 को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

सलेख की निशादेही पर पुलिस टीम ने गला घोंटकर हत्या करने में प्रयुक्त साफा (गमछा) बरामद किया।

आरोपी पत्नी रीना की पहले शादी से 3 लड़किया है, तथा प्रदीप से 2 बच्चे हैं जिनका भविष्य अब अधर में नजर आ रहा है।

♦️पकड़े गए आरोपी-
1-सलेक पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम अंबु वाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
2- मृतक की पत्नी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *