अग्रवाल वैश्य समाज के लोकसभा का प्रधान कैलाश चंद्र गर्ग को नियुक्त किया
फ़रीदाबाद अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की फ़रीदाबाद लोकसभा की इकाई का गठन किया गया है ये जानकारी संगठन मंत्री केदार नाथ अग्रवाल ने दी है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला से फ़रीदाबाद के सभी पदाधिकारीयो के विषय में चर्चा हुई जिसमें कैलाश चंद्र गर्ग को लोकसभा का प्रधान नियुक्त करने की सहमति बनी है। ज्ञात रहे कि प्रदेश के वैश्य समाज की सबसे बड़ी संस्था का पिछले दिनों हरियाणा के पदाधिकारीयो के चुनाव अम्बाला शहर में सम्पन्न हुए थे। संगठन मंत्री अग्रवाल ने बताया कि फ़रीदाबाद की लोकसभा के महासचिव के लिए हेमराज बंसल का नाम पर बुवानीवाला ने अनुशंसा की है। केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि पूरी लोकसभा में ज़िला व विधान सभा स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति भी शिध्र की कर दी जावेगी।
अपनी नियुक्ति के पश्चात कैलाश चंद गर्ग ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का आभार जताते हुए कहा कि वे समाज हित मे काम करेंगे।