हरिद्वार। लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए 24 और 25 अप्रैल को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जाएगा। आयोग के सचिव की ओर से यह सूचना जारी की है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आवेदन पत्रों में अंकित एपीआई स्कोर के आधार पर जारी परिणाम में सफल अभ्यर्थियों से प्राप्त किए गए अभिलेखों के क्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विषय के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। जिनका फाइनल चयन करने के लिए साक्षात्कार 24 व 25 अप्रैल को निर्धारित किया गया है।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की जानकरी अलग से नहीं भेजी जाएगी। इसलिए, वो आयोग की साइट पर ही जानकारी प्राप्त कर लें।