अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष–2025 के अंतर्गत उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार में आयोजित सहकारिता मेला-2025 का शुभारंभ किया।
इस भव्य मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज्ञानवर्धक कार्यशालाएँ, उत्साह से भरी प्रतियोगिताएँ तथा बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजन ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती किरन जैसल जी, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी, जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी, प्रदेश मीडिया सह संयोजक श्री विकास तिवारी जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल जी, पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील चौहान जी, चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी, जिला महामंत्री श्री हीरा बिष्ट जी, श्री आशु चौधरी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री लव शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री तरुण नैयर जी, श्री सुशील त्यागी जी, कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सहकारिता की इस भावना को जन-जन तक पहुँचाने का यह प्रयास निश्चित ही समाज को एकजुट और समर्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।