मूसलाधार ​बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन

CM Dehradun Haridwar Latest News Politics special news special report Uttarakhand

मूसलाधार ​बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन

गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव से प्रभावित इलाकों में नगर निगम हरिद्वार की टीम ने रिकार्ड समय में काम करते हुए जलनिकासी की और लोगों को ज्यादा परेशानी होने से बचाया। जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीमें पहले से ही तैयार थी। हर क्षेत्र में टीमों को लगाया गया था। जिन इलाकों में पानी रुका था वहां वाटर पंप और सक्शन वाहनों के जरिए पानी को रिकार्ड समय में निकाला गया। निगम के इन प्रयासों की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है। प्रभावित क्षेत्र और त्वरित कार्रवाई सबसे अधिक जलभराव की स्थिति भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और सन्देश नगर क्षेत्र में देखी गई, जहां पहले से ही निगम द्वारा जल निकासी उपकरण तैनात किए गए थे। जल निकासी कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या बाधा नहीं आई।

60 सदस्यीय विशेष दल की तैनाती
जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम द्वारा 60 सदस्यीय विशेष टीम सभी संभावित क्षेत्रों में तैनात की गई। सन्देश नगर और लाटोवाली में मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकांत तैनात रहे। भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और रानीपुर मोड़ पर मुख्य निरीक्षक श्री संजय शर्मा एवं प्रभारी श्री आदित्य ईश्वर ने मोर्चा संभाला। हर की पैड़ी स्थित विष्णुघाट पर मलवा और जल निकासी के लिए निरीक्षक श्री धीरेंद्र सेमवाल की तैनाती की गई। पुराना RTO चौक, भोपतवाला क्षेत्र की जल निकासी की कमान मुख्य निरीक्षक श्री मनोज कुमार ने संभाली। ज्वालापुर क्षेत्र में अनुभवी निरीक्षक श्री विकास चौधरी ने निगरानी की।

सभी टीमों ने तालमेल से काम किया
नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने बताया कि चंद्राचार्य चौक सहित निगम क्षेत्र के जो इलाके पहले से जलभराव से प्रभावित रहे हैं यहां पहले ही टीमें तैनात कर दी गई थी। हमारा फोकस जलभराव की स्थिति में जलनिकासी को सुचारु करना था। चूंकि बारिश लगातार हो रही थी। ऐसे में हमने वाटर पंप और सक्शन वाहनों के जरिए पानी की निकासी का प्रबंध किया। चंद्राचार्य चौक में पानी चूंकि शिवालिक पर्वत माला से भी आ रहा है और डूब क्षेत्र होने के चलते जलभराव जल्दी से होता हैं। लेकिन हमने यहां भी कम से कम समय में पानी की ​निकासी करने के प्रबंध किए। जिसका परिणाम सुखद भी रहा।

स्थानीय निवासियों ने की तारीफ
स्थानीय निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया कि जलभराव को कोई नहीं रोक सकता है। इसके स्थायी समाधान के बिना यहां जलभराव होता ही रहेगा। लेकिन अच्छी बात ये है कि समय रहते जल की निकासी हो पा रही है। नगर निगम के आयुक्त आईएएस नंदन कुमार और उनकी टीमें सुबह से मैदान में थी। ये देखकर लोगों में भी हौंसला बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *