देहरादून में “मुख्य सेवक संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित “गांव से ग्लोबल तकः होम स्टे संवाद” में सम्मिलित होकर प्रदेश के सभी जनपदों से आए होम स्टे संचालकों के साथ संवाद किया और उनके सुझाव लिए।
हमारी सरकार प्रदेश में होम स्टे को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में न सिर्फ पर्यटन को नई पहचान मिल रही है बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए आजीविका के नए साधन भी विकसित हो रहे हैं। हमारा प्रयास पर्यटन के माध्यम से प्रदेश में ग्राम विकास, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के नए द्वार खोलना है। इस संवाद कार्यक्रम में जो सुझाव प्राप्त हुए हैं उन्हें आगामी नीतियों में अवश्य शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Satpal Maharaj जी एवं श्री Ganesh Joshi जी भी उपस्थित रहे।