उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ रहा है

CM Latest News Politics special news special report Uttarakhand

उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ रहा है। राज्य की खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मैदान में उतरकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन शुक्रवार 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने जा रहा है। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। हल्द्वानी के अंर्तराष्ट्रीय स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में आयोजित होने वाले समापन समारोह को भी उसी स्तर का भव्य व विराट बनाने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्तमान में प्रदेश 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 37वें राष्ट्रीय खेलों (गोवा) में उत्तराखण्ड 25वें स्थान पर था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं का व्यापक विकास हुआ है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “उत्तराखण्ड अब सिर्फ देवभूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में भी स्थापित होगा। खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास होगा और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अवसर मिलेंगे।”

राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले की मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे, खेल मंत्री श्रीमती उत्तराखण्ड रेखा आर्या, नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष व सांसद डॉ. पीटी ऊषा इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *